कठुआ में अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी, विभिन्न जगहों से हटाया अतिक्रमण
कठुआ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कठुआ शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद ने सख्ती करते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाया।
शुक्रवार को कठुआ के मुख्य चौक-चौराहों पर अवैध रूप में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने जेसीबी से कई अवैध कब्जे हटाऐ। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमण बहुत बड़ गया है, जिस कारण राहगिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज रोड़ स्थित जितने भी शौरूम बने हुए हैं, उनके पास पार्किंग की कोई सुवधि नहीं है, जिसके चलते लोग गाड़ियां सड़क के किनारे ही खड़ी करके चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी दुकानदार फुटपाथ पर सामान लगाएगा उसे भी जब्त किया जाऐगा। वहीं शहर वासियों को अपील करते हुए नगर परिषद के अधिकारी ने कहा कि अपनी गाड़िया पार्किंग में खड़ी के और सभी दुकानदार व शौरूम वाले फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करें। इसी बीच रेहड़ी फड़ी वालों को चयनित की गई जगह पर लगाने को कहा गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।