दहशत में गुजरे 18 घंटे, दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

दहशत में गुजरे 18 घंटे, दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
WhatsApp Channel Join Now
दहशत में गुजरे 18 घंटे, दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी


कठुआ 12 जून (हि.स.)। कठुआ जिला के थाना हीरानगर के कूटा मोड़ के पास ग्राम सैडा सुखाल में लगातार बीते 18 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। इस बीच एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हुआ है।

हालांकि एक आंतकवादी बीती रात करीब दस बजे ही ढेर हो गया था। मुठभेड़ के दौरान पहले आंतकवादी ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया जबकि ग्रनेड उसके अपने ही हाथ में फट गया और ढेर हो गया। बाद में दूसरे आतंकी की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी। स्थानीय लोगों को एक-एक करके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया है। पत्नी को कोई चोट नहीं आई थी, जबकि पति ओंकार नाथ पुत्र दीना नाथ के हाथ में चोट लगी थी और उसकी हालत अभी स्थिर है। वहीं सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। सुबह करीब तीन बजे डीआईजी, एसएसपी कठुआ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी जब जंगल के बीचो-बीच सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तभी आतंकवादी ने गोलाबारी शुरू कर दी। डीआईजी, एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी बाल-बाल बचे। इसी दौरान एक सीआरपीएफ के जवान को गोली लग गई। जिसे उपचार के लिए उपजिला अस्पताल हीरानगर ले जाया गया जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेरा डालकर करीब 11ः00 बजे दूसरे आंतकवादी को भी मार गिराया। इस 18 घंटे चली मुठभेड़ में गांववासी दहशत में रहे। जिन्होंने आज चैन की सांस ली। दोनों आतंकवादियों को मार गिराने के बाद सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story