जिलाभर में मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व

WhatsApp Channel Join Now
जिलाभर में मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व


जिलाभर में मनाया गया असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व


कठुआ, 24 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा आता है जोकि हिंदू धर्म में इस पर्व को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी का पर्व जिलाभर में धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए।

जिला मुख्यालय पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया गया यहां रामलीला मंचन के अंतिम दृश्य दर्शाए गए। जिसमें युद्ध संबंधी झांकियां प्रस्तुत की गई। वहीं रावण दहन कार्यक्रम के चलते काफी भीड़ रामलीला मैदान में देखी गई। यही नहीं पारंपरिक तरीके से यहां मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने यहां खिलौने और विभिन्न प्रकार के पकवान आदि की खरीदारी की। वहीं जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों के बीच रामलीला मैदान के आसपास तैनाती की गई थी। रामलीला मंचन के बाद रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को जलाया गया। इस मौके पर महंत शांति गिरी जी महाराज के अलावा डीसी कठुआ डॉ राकेश मिन्हास, एसएसपी शिवदीप सिंह, राम नाटक कलब के दविंदर सिंह सन्नी, भाजपा नेता टीआर भगत, सहित अन्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story