स्कूली वाहनों के भीतर अग्नि उपकरण चिकित्सा किट हेल्पर अनिवार्य-डीटीआई

स्कूली वाहनों के भीतर अग्नि उपकरण चिकित्सा किट हेल्पर अनिवार्य-डीटीआई
WhatsApp Channel Join Now
स्कूली वाहनों के भीतर अग्नि उपकरण चिकित्सा किट हेल्पर अनिवार्य-डीटीआई


कठुआ 18 मार्च (हि.स.)। सोमवार को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कठुआ में विशेष अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की जांच की गई।

डीटीआई कठुआ वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में यातायात पुलिस ने कठुआ शहर के मुख्य कालीबड़ी चौक पर नाका लगाकर स्कूली वाहनों को रोका और उनके दस्तावेजों की जांच की। इसी बीच डीटीआई वाहनों के भीतर जाकर चालकों को नसीहत देते नजर आए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अदेश अनुसार स्कूली वाहनों के भीतर अग्नि उपकरण, चिकित्सा किट के साथ-साथ एक हेल्पर होना अनिवार्य है। ताकि वाहन से स्कूली बच्चों के उतार चढ़ाव के दौरान हेल्पर बच्चों की मदद करे और आपातकाल स्थिति में अग्नि उपकरण और चिकित्सा किट का उपयोग किया जा सके। जांच के दौरान यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों को रोका और उनकी जांच की और उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान भी काटे। डीटीआई वीरेंद्र सिंह ने स्कूल प्रबंधनों से अपील की है कि अपने स्कूल वाहनों के भीतर अग्नि उपकरण, चिकित्सा किट के साथ-साथ एक हेल्पर की तैनाती सुनिश्चित करें अन्यथा भविष्य में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story