प्रशिक्षु डॉक्टर बलात्कार हत्या मामला-24 घंटे राष्ट्रव्यापी बंद का कठुआ डॉक्टर एसोसिएशन ने किया समर्थन
कठुआ, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार सुबह 6 बजे से 24 घंटे का राष्ट्रव्यापी काम बंद विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इसी क्रम में कठुआ की डॉक्टर एसोसिएशन ने भी सभी ओपीडी और गैर-आवश्यक सेवाओं से हटकर आईएमए के सदस्य के रूप में अपना समर्थन दिया है।
कठुआ डॉक्टर एसोसिएशन ने एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जिसमें बीते दिनों कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले की कड़ी निंदा की है। पत्रकारों को संबोंधित करते हुए कठुआ डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रव्यापी डॉक्टर के रूप में बिना किसी किंतु-परंतु के और बिना किसी असफलता के दिन-रात सेवा कर रहे हैं। लेकिन बीते 9 अगस्त 2024 की सुबह आरजी मेडिकल कॉलेज कोलकाता में जो शर्मनाक घटना घटी वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में कठुआ की डॉक्टर एसोसिएशन ने भी सभी ओपीडी और गैर-आवश्यक सेवाओं से हटकर आईएमए के सदस्य के रूप में अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी ओपीडी सेवाएं शनिवार 17 अगस्त सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए बंद रहेंगी। जबकि हमारे समुदाय का समर्थन करने के लिए आपातकालीन और आकस्मिकता जैसी हमारी सभी आवश्यक सेवाएं खोली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने की पूरी कोशिश की लेकिन आख़रिकार कोलकाता हाई कोर्ट को ये मामला सीबीआई को सौंपना पड़ा। साथ ही सार्वजनिक भीड़ ने अस्पताल को नष्ट कर दिया और मेडिकल छात्रों पर हमला कर दिया जो इस शर्मनाक घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। समुदाय की सेवा करने वाले आधुनिक चिकित्सा डॉक्टरों के रूप में हमें अपने राष्ट्र की सहानुभूति की आवश्यकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने के साथ-साथ इस मामले में जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।