अवैध खनन में लिप्त जेसीबी सहित 09 वाहनों को किया जब्त
कठुआ 18 फरवरी (हि.स.)। भूविज्ञान एवं खनन विभाग ने उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त दो जेसीबी मशीन सहित कुल नौ वाहन जब्त किए हैं।
जनकारी के अनुसार कठुआ से सटे भागथली इलाकों में अवैध खनन और उत्खनन के संबंध में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा दर्ज की गई विशेष शिकायत पर खनन विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच वाहनों और दो जेसीबी को जब्त किया। मौके से पता चला कि जेसीबी मशीनें नियमों का उल्लंघन करते हुए भागथली से मिट्टी का उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से औद्योगिक क्षेत्रों में आगे परिवहन कर रही थीं। बाद में श्री राम स्टोन क्रशर के पास कीड़ियां गंडयाल क्षेत्रों में खनिज के अवैध परिवहन के लिए दो पंजाब आधारित डंपरों को भी जब्त कर लिया गया। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने भूविज्ञान और खनन विभाग को खड्डों और अन्य अनधिकृत स्थानों से कच्चे और तैयार खनिज को अवैध रूप से उठाने के लिए उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।