अवैध खनन में लिप्त 11 वाहनों सहित उत्खनन जब्त
कठुआ 15 मार्च (हि.स.)। जिला खनिज अधिकारी राजिंदर सिंह राणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से अवैध खनन में शामिल कुल 10 वाहनों और एक उत्खननकर्ता को जब्त किया है।
डीएमओ के नेतृत्व में भूविज्ञान और खनन की टीम ने पुलिस अधिकारियों की सहायता से लखनपुर, तरफ तजवाल, कीढ़ियां गंडियाल, भागथली और नगरी इलाकों में औचक छापेमारी की, जिसमें 10 वाहन और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई और पुलिस की हिरासत में रखी गई। जब्ती के दौरान पाया गया कि 7 डंपर, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली और 01 ट्रक ई-चालान और भूतत्व और खनन विभाग के नियमों के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के बिना स्टोन क्रशर से खनिज का परिवहन कर रहे थे। गौरतलब हो कि विभाग से बिना किसी वैध अनुमति के गंडियाल में अनाधिकृत स्थान से स्टोन क्रशर पर डंप करने के लिए कच्चे खनिज का उत्खनन करने वाली जेसीबी मशीन पर कुल 2 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया है। डीएमओ ने बताया कि निर्धारित दरों पर सामग्री की आपूर्ति के लिए जिले में 19 खनिज पट्टे हैं जैसे रेत, समुच्चय, धूल आदि प्रदान करने के लिए 30 से अधिक स्टोन क्रशर हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ उल्लंघनकर्ता अवैध खनन की ओर रुख करते हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।