डीएलएसए ने कठुआ जिले में जेल परियोजनाओं के विस्तार के तौर-तरीकों पर चर्चा की

डीएलएसए ने कठुआ जिले में जेल परियोजनाओं के विस्तार के तौर-तरीकों पर चर्चा की
WhatsApp Channel Join Now
डीएलएसए ने कठुआ जिले में जेल परियोजनाओं के विस्तार के तौर-तरीकों पर चर्चा की


कठुआ 09 मई (हि.स.)। भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 2013 के डब्ल्यूपी (सी) संख्या 406 के निर्देशों के अनुसार 1382 जेलों में पुनः अमानवीय स्थिति बनाम भारत संघ और अन्य’ शीर्षक के अनुसार और सक्षम मार्गदर्शन के तहत जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ के अध्यक्ष अशोक कुमार शवन, जिला निगरानी समिति कठुआ की कॉन्फ्रेंस हॉल एडीआर सेंटर में बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान क्षमता, अधिभोग और भविष्य की मांगों के आधार पर जिला कठुआ के भीतर नई जेलों की स्थापना के लिए मौजूदा जेलों के विस्तार और भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता की जांच करना और स्थिति पर अद्यतन करने के लिए ठोस प्रस्ताव के साथ आना शामिल था। जोकि कठुआ जिले में चल रही सभी परियोजनाओं के प्रस्ताव लंबित हैं। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश मिन्हास की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत सिंह, सचिव डीएलएसए रेखा कपूर निश्चल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल और अधीक्षक जिला जेल कठुआ कौशल कुमार भी सदस्य के रूप में बैठक में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story