अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ ने जिला जेल कठुआ का दौरा किया
कठुआ 20 मई (हि.स.)। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ अशोक कुमार शवन ने कैदियों और जेल की स्थिति की समीक्षा करने के लिए जिला जेल कठुआ का दौरा किया।
यात्रा के दौरान डीएलएसए कठुआ के अध्यक्ष ने मौजूदा स्थितियों और वहां बंद कैदियों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए जेल परिसर का निरीक्षण किया। चेयरपर्सन ने विभिन्न बैरकों में रखे गए सभी कैदियों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य, जेल अधिकारियों द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे भोजन और पानी की गुणवत्ता और कानूनी प्रतिनिधित्व की पहुंच के बारे में पूछताछ की। उन्होंने जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल, मेडिकल क्लिनिक रूम, लीगल एड क्लिनिक, कुकिंग एरिया और वॉशरूम में उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। चेयरपर्सन ने उन जेल कैदियों की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की, जिनके मुकदमे कठुआ जिले के बाहर लंबित हैं और मौके पर ही एलएडीसी के अधिकारियों को जेल कैदियों की शिकायतों को दर्ज करने का निर्देश दिया ताकि उनकी शिकायतों का समय पर निवारण किया जा सके। चेयरपर्सन ने मौके पर ही अधीक्षक जिला जेल कठुआ को नगरपालिका समिति कठुआ के समन्वय से जेल में धूम्रीकरण और स्प्रे करके उचित स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ के साथ रेखा कपूर निश्चल सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ, एलएडीसीएस कठुआ के अधिकारी, साथ ही मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय कठुआ के अनुभाग अधिकारी भी थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।