रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जिलेभर में दिवाली जैसा माहौल

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जिलेभर में दिवाली जैसा माहौल
WhatsApp Channel Join Now
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जिलेभर में दिवाली जैसा माहौल


रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जिलेभर में दिवाली जैसा माहौल


कठुआ 22 जनवरी (हि.स.)। भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जिला कठुआ के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूरा जिला राममय हो गया। जगह-जगह भगवा ध्वज लगाकर पूरे शहर को सजाया गया है। शहर में कई जगहों को टेंट से सजाकर आकर्षक लाइटिंग की गई।

कठुआ शहर सहित आसपास के गांवों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान दिवाली जैसा माहौल रहा। जिलेभर के मंदिरों और प्रमुख चौक-चौराहों पर भगवा ध्वज और लाइटिंग लगाकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया गया। जिला के ऐतिहासिक मंदिरों जसरोटा माता मंदिर, ऐरवां, सुकराला मंदिर, शहर में स्थित महाकलेश्वर मंदिर, लखनपुर में किले वाला मंदिर, बाजार में गुफा वाला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में इस अवसर पर विशेष पूजा हुई। इस दौरान हर भक्त राम के रंग में रमा नजर आया, लोगों ने यहां भगवान के दर्शन कर सुख शांति की प्रार्थना की। भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का खूब जश्न मनाया। पूजन के बाद जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा मंदिरों में अखंड पाठ और भजन संध्या हुई। शाम को लोगों ने दीप जलाकर दिपावली जैसा माहौल बनाया। शाम को बच्चों ने पटाखे भी चलाए। वहीं कठुआ में मुख्य इकाई सीटीएम में स्थित मंदिर में भी विशेष पूजा की गई। सीटीएम स्टाफ कॉलोनी में भव्य झांकी निकाली गई। इसी के साथ-साथ मंदिर परिसर में पाठ और भजन का भी आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story