जिला पुस्तकालय कठुआ ने डोगरी मान्यता दिवस मनाया
कठुआ, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुस्तकालय कठुआ ने साहित्यिक संगठनों त्रिवेणी कला कुंज और सबरस साहित्य संगम के सहयोग से जिला पुस्तकालय परिसर में डोगरी मान्यता दिवस मनाया।
जिला पुस्तकालय कठुआ के अधिकारी सुनील शर्मा ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का विवरण दिया। इस अवसर पर एक डोगरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध डोगरी कवियों और पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्रों ने भाग लिया। सभी कवियों ने डोगरी भाषा के प्रसार और विशेष रूप से स्कूलों और कॉलेजों में डोगरी को अनिवार्य विषय के रूप में शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपनी डोगरी कविताएँ सुनाईं। कवि सम्मेलन में भाग लेने वालों में प्रमुख कवियों में उषा मोंगा अध्यक्ष त्रिवेणी कला कुंज, तिलक राज सुम्ब्रिया अध्यक्ष सबरस साहित्य संगम, विजय शर्मा हास्य कवि, मदन लाल तूफान आईआरएस (सेवानिवृत्त), शाम लाल खजूरिया, शशि शर्मा, विजय शर्मा थे। इस मौके पर प्रमुख गणमान्य व्यक्ति मनुज केसर, शादी लाल शर्मा ईटीओ सेवानिवृत्त, यश पॉल शर्मा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।