विभिन्न मुद्दों पर बार अध्यक्ष एडवोकेट अजात शत्रु शर्मा ने की पत्रकारवार्ता
कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। विभिन्न मुद्दों पर अध्यक्ष एडवोकेट अजात शत्रु शर्मा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अजात शत्रु शर्मा ने कहा कि कोर्ट भवन का चल रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में है लेकिन नये भवन में शिफ्टिंग में अभी कुछ समय और लग सकता है।
हाल ही में बार के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय न्यायाधीश जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ताशी रबस्तान से मुलाकात की जहां हमने उचित अनुपात में वकीलों के लिए चैंबर की मांग रखी और उनके लिए विशेष धन उपलब्ध कराया जाए। अजात शत्रु शर्मा ने कहा कि इस बीच कोर्ट परिसर के अंदर बार रूम और पार्किंग स्थान सहित जिला न्यायालय परिसर के मौजूदा बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने माननीय जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय से जिला न्यायपालिका कठुआ और जिला प्रशासन कठुआ के माध्यम से मौजूदा बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण करने की अपील की ताकि बार एसोसिएशन के बार रूम सहित अदालत के नए भवन में स्थानांतरित होने तक बार सदस्य सुचारू रूप से काम कर सकें।
अजात शत्रु शर्मा ने कुछ राजस्व अधिकारियों के हालिया कृत्य की भी निंदा की, जहां पहले से लंबित प्रदीप कुमार बनाम जगजीत सिंह और अन्य सिविल मुकदमे में विचाराधीन मामला होने की जानकारी होने के बावजूद विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ उप न्यायाधीश के आदेश का दिन के उजाले में उल्लंघन किया गया था। सार्वजनिक डोमेन में एक सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध थी, जिसमें एक नायब तहसीलदार को हाथ में हथौड़ा लेकर और विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ के माननीय न्यायालय के किसी भी आदेश या निर्देश के बिना ताला तोड़ते हुए देखा गया था, जो एक निंदनीय कार्य है। राजस्व अधिकारियों को सिविल अदालतों का सम्मान करना होगा और किसी भी समानांतर कार्यवाही से बचना होगा। उन्होंने कठुआ के उपायुक्त से इस घटना की जांच करने की भी अपील की क्योंकि इससे राजस्व विभाग के अधिकारियों की अवमानना हो सकती है। बाकी विस्तृत घटना को दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए सुनवाई की अगली तारीख पर एसएमएम कठुआ के संज्ञान में भी लाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले अन्य सदस्यों में महासचिव एडवोकेट कमलजीत सिंह, और एडवोकेट राहुल खजूरिया, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य एडवोकेट राजेश कुमार, एडवोकेट वरुण महाजन, एडवोकेट अनिल करोत्रा, एडवोकेट सौरव शर्मा, एडवोकेट पंकज कुमार आदि शामिल हुए।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।