पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे 7 लोगों की करोड़ों रुपये की 10 कनाल और 15 मरला जमीन कठुआ जिला पुलिस ने जब्त की
कठुआ, 02 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू की विशेष अदालत के आदेश के बाद एक असाधारण मामले में कठुआ पुलिस ने आज तहसील लोहाई मलहार जिला कठुआ के 7 आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किए जो वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहे हैं और मलहार थाना के एफआईआर संख्या 21 2024 धारा 61 147 बीएनएस 13 16 18 38 39 यूए अधिनियम और 2 3 ईआईएमसीओ अधिनियम के तहत मामले में शामिल हैं।
उपरोक्त एफआईआर में पाकिस्तान में रह रहे निम्नलिखित 7 व्यक्तियों के खिलाफ उद्घोषणा जारी की गई:- मोहम्मद अयाज उर्फ अदील अंसारी पुत्र ग़ हुसैन निवासी लोहाई मलहार 1 कनाल संपत्ति जब्त 2 अब्दुल करीम उर्फ बिट्टा पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मल्हार कठुआ संपत्ति संलग्न 12 मरला 3 सरफराज नवाज उर्फ नवाज अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी लोहाई मल्हार कठुआ संपत्ति संलग्न 1 कनाल और 10 मरला 4मोहम्मद फारूक उर्फ फारूक अहमद पुत्र अब रहमान निवासी लोहाई मल्हार कठुआ।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

