आयुष ग्राम धारमहानपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
कठुआ 21 मार्च (हि.स.)। आयुष ग्राम धारमहानपुर के काथन गांव में एक मेगा आयुष मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जहां डॉ. बोध पॉल (एमओ) जिला मास्टर योग प्रशिक्षक, डॉ. दीपक शर्मा सहित चिकित्सा अधिकारियों की टीम द्वारा 270 रोगियों की जांच की गई।
शिविर के दौरान रोगियों को मुफ्त आयुष दवाएं प्रदान की गईं, प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल, औषधीय पौधे और सामान्य घरेलू उपचार के बारे में पंपलेट भी वितरित किए गए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय ग्राम काथन के परिसर और गांव के आसपास के क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसी प्रकार शिविर के लाभार्थियों को विभिन्न औषधीय पौधों के पौधे वितरित किये गए। शिविर का उद्घाटन डॉ. राकेश कुमार जिला आयुष अधिकारी कठुआ द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। डॉ बोध पॉल ने जीवनशैली और योग के बारे में जागरूकता दी और डॉ दीपक शर्मा ने मस्कुलोस्केलेटल विकारों और मर्म चिकित्सा के माध्यम से इसके उपचार के बारे में जागरूकता दी। मर्म चिकित्सा का लाइव डेमो भी दिया गया। डॉ. रेखा शर्मा द्वारा घरेलू उपचार एवं औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता दी गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।