मुख्य कृषि अधिकारी ने किसान उत्पादन संगठनों के साथ की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
कठुआ, 06 जुलाई (हि.स.)। मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने जिला कठुआ में किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ) को बढ़ावा देने के लिए बैठक बुलाई। बैठक के दौरान हितधारकों, सदस्यों और सीबीबीओ के रूप में लगभग 20 लोग उपस्थित थे। कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी संजीव राय गुप्ता ने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत गठित और प्रचारित एफपीओ के लिए 03 महीने के संतृप्ति अभियान पर जोर दिया। उन्होंने सभी सदस्यों को किसान उत्पाद संगठनों के महत्व और जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उनकी भूमिका से अवगत कराया।
मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ ने कहा कि कृषि विभाग किसानों और इच्छुक एफपीओ को आवश्यक इनपुट बीज, उर्वरक और कीटनाशक लाइसेंस प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ एफपीओ के सदस्य किसानों को प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन में मदद कर रहा है ताकि उन्हें और अधिक जीवंत बनाया जा सके, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके। आत्मनिर्भर नारी, शिवालिक हिल, कोहिनूर सब्जियां, बसंतपुर कीढियां, कठुआ मशरूम किसान एफपीओ के सदस्यों के पंजीकरण और नए सदस्यों के परिचय, सदस्य संख्या बढ़ाने, तकनीकी मार्गदर्शन और अपने संबंधित एफपीओ के वित्तीय पहलुओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
विशाल महाजन प्रमुख केवीके कठुआ और अमित कुमार जिला प्रबंधक नाबार्ड ने भी इस अवसर पर विचार-विमर्श किया और सभी सदस्यों को तकनीकी मानदंडों और दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। बैठक में कठुआ जिले के एफपीओ के नोडल अधिकारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ (जिला स्तर) कुलदीप राज भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।