आचार संहिता के दौरान पचास हजार से अधिक कैश लेकर न चलें हो सकती है कार्रवाई-जिला चुनाव अधिकारी

आचार संहिता के दौरान पचास हजार से अधिक कैश लेकर न चलें हो सकती है कार्रवाई-जिला चुनाव अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
आचार संहिता के दौरान पचास हजार से अधिक कैश लेकर न चलें हो सकती है कार्रवाई-जिला चुनाव अधिकारी


कठुआ 18 मार्च (हि.स.)। कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास जोकि जिला चुनाव अधिकारी भी हैं, ने डीसी कार्यालय परिसर से सोमवार को आचार संहिता के मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वाड वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी कठुआ राकेश मन्हास ने बताया कि आचार संहिता लागू कर दी गई है इसी के इंफोर्समेंट के लिए फ्लाइंग स्क्वाड के वाहनों को आज रवाना किया गया है। उन्होंने कठुआ की जनता के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से भी अपील की है कि लोकसभा चुनाव सुचारू ढंग से करवाने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान पचास हजार से अधिक कैश लेकर ना चलें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति के अगर किसी की गाड़ी से पचास हजार से अधिक कैश, बैनर, पंपलेट पाए गए तो उसे जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी वोटर को लुभाने के लिए अगर किसी भी प्रकार का कोई उल्लंघन किया गया तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड की कुल 27 टीमें बनाई गई है जो कठुआ की 6 विधानसभा क्षेत्रों पर नजर रखेंगे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story