पेयजल समस्या को लेकर पंचायत सहार के लोगों का शिष्टमंडल डीसी कठुआ से मिला
कठुआ 04 मार्च (हि.स.)। पेयजल समस्या को लेकर पंचायत सहार के लोगों का शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से मिलने जिला सचिवालय पहुंचा।
शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे पंचायत सहार के सरपंच ने बताया कि उनकी पंचायत का एक वार्ड जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग लोगेट मोड रेलवे फाटक के पास है। और उस वार्ड को पानी की सप्लाई पास में लगे ट्यूबल से दी जाती थी। लेकिन पीएचई विभाग ने ट्यूबल को बिजली की सप्लाई पब्लिक ट्रांसफार्मर से दे रखी थी जिसे बिजली विभाग ने पिछले 15 दिन पहले काट दिया है। जिसकी वजह से गांव में पेयजल सप्लाई ठप पड़ी है। उन्होंने बताया कि इसी संबंध में जिला उपायुक्त से मुलाकात कर इस समस्या को हल करने की मांग रखी। और डीसी कठुआ ने बिजली विभाग को ट्यूबल को कनेक्शन देने के निर्देश जारी किए हैं। डीसी कठुआ ने कहा कि जब तक पीएचई विभाग का ट्रांसफॉर्म नहीं लगता तब तक ट्यूबल को बिजली की सप्लाई पब्लिक ट्रांसफार्मर से दी जाए।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।