हटली पुलिस चौकी में हिरण प्रजाति सांभर घुस, वाइल्डलाइफ की टीम ने किया रेस्क्यू
कठुआ 25 जनवरी (हि.स.)। हटली पुलिस चौकी परिसर में हिरण प्रजाति का एक सांभर जानवर घुस गया, जिसके बाद वाइल्डलाइफ विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया और उसे साथ ले गए।
गुरुवार को कठुआ थाना के अधीन पड़ती हटली चौकी परिसर में अचानक हिरण प्रजाति सांभर नामक जानवर घुस गया। जिसे पुलिस कर्मियों ने देखा, जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना वाइल्डलाइफ विभाग को दी। सूचना प्राप्त के बाद वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पुलिस के सहयोग से संयुक्त ऑपरेशन कर भारी मशक्कत कर हिरण का रेस्क्यू किया और साथ ले गए। वाइल्डलाइफ विभग के अधिकारी ने बताया कि हटली पुलिस चौकी से उन्हें हिरण के घुसने की सूचना मिली थी और जब मौके पर पहुंचे तो हिरण की प्रजाति का ही सांभर नामक जानवर था और पुलिस के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद इसे रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि मात्र 7 से 8 वर्ष का जानवर है और थोड़ी बहुत चौटे भी आई हैं और इसे उपचार के लिए जसरोटा वाइल्डलाइफ में ले जाएंगे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।