डीसी कठुआ ने जल जीवन मिशन के तहत प्रगति की समीक्षा बैठक की
कठुआ 14 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ राकेश मिन्हास ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत हुई प्रगति का आकलन करने के लिए डीसी कार्यालय परिसर कठुआ में आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
शुरुआत में एक्सईएन पीएचई कठुआ ने उपायुक्त को मिशन के तहत हासिल की गई वित्तीय और भौतिक प्रगति से अवगत कराया। एक्सईएन ने बैठक में बताया कि जेजेएम के कुल 834 कार्यों में से 813 आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 157 पूरे हो चुके हैं। ओवरहेड टैंकों के निर्माण के संबंध में बताया गया कि सभी 161 ओएचटी आवंटित कर दिये गये हैं। बैठक में विस्तृत उप प्रभाग और योजना-वार विश्लेषण के साथ चल रही जल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया। उपायुक्त ने सभी निष्पादन एजेंसियों और ठेकेदारों को काम की गति में तेजी लाने के लिए संसाधन जुटाने का निर्देश दिया। प्रगति में बाधा डालने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा हुई, जिसमें जल आपूर्ति योजनाओं पर विशेष ध्यान देना शामिल है, जहां ठेकेदारों को बिलावर, बसोहली और नगरी में पानी की पाइपलाइन बिछाने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। डीसी ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि जल आपूर्ति योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा सके। डीसी ने बाधाओं को हल करने के लिए जल शक्ति विभाग, ठेकेदारों, राजस्व और अन्य हितधारकों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया। डीसी ने समय पर पूरा करने के लिए लक्ष्य-संचालित दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।