डीसी ने कठुआ बिलावर डिवीजनों की पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now
डीसी ने कठुआ बिलावर डिवीजनों की पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की


कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ राकेश मिन्हास ने मंगलवार को पीएमजीएसवाई क्षेत्र के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में बताया गया कि कठुआ और बिलावर के पीएमजीएसवाई डिवीजन के लिए स्वीकृत कुल 256 कार्यों में से 134 कठुआ के लिए निर्धारित किए गए थे और 122 कार्य बिलावर के लिए स्वीकृत किए गए थे ताकि अछूते क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। दोनों पीएमजीएसवाई डिवीजनों द्वारा प्राप्त प्रगति के मूल्यांकन के दौरान डीसी को एक्सईएन पीएमजीएसवाई बिलावर द्वारा अवगत करवाया किया गया कि 122 स्वीकृत योजनाओं में से 97 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और शेष 25 योजनाएं उक्त समय सीमा में पूरी हो जाएंगी। इसी प्रकार कार्यकारी अभियंता पीएमजीएसवाई कठुआ ने उपायुक्त को अवगत कराया कि कुल 134 योजनाओं में से 123 कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि अन्य 11 योजनाओं पर काम चल रहा है, उन्हें भी निर्धारित तिथि से पहले पूरा कर लिया जाएगा। डीसी ने दोनों कार्यपालक अभियंताओं को समयबद्ध तरीके से सभी कार्यों को पूरा करने के लिए गति बढ़ाने का निर्देश दिया, साथ ही निर्धारित समय के भीतर अधिकतम लक्ष्य कार्यों को प्राप्त करने के लिए बाधाओं को दूर करने का भी आह्वान किया। लंबित कार्यों के संबंध में डीसी ने संबंधित अधिकारियों से ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करने का आह्वान किया ताकि उनकी ओर से अनावश्यक देरी से बचा जा सके। उन्होंने टिकाऊ संपत्तियां प्राप्त करने के लिए कार्यकारी एजेंसियों द्वारा किए गए सभी कार्यों में गुणवत्ता मानकों का पालन करने पर भी जोर दिया। बैठक में पीएमजीएसवाई कठुआ और बिलावर डिवीजनों के सीपीओ और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story