डीसी कठुआ ने बनी के लिए जेके ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कठुआ, 06 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने शनिवार को डीसी कार्यालय परिसर से सब डिवीजन बनी के लिए जेके ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी की एक समर्पित टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा के अलावा बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। यह पहल जिला प्रशासन कठुआ के उन संगठनों के साथ सहयोग करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है जो स्वेच्छा से रक्तदान को बढ़ावा एवं प्रोत्साहित करते हैं। गौरतलब हो कि बनी की ओर जाने वाली टीम रक्त भंडारण सुविधाओं से युक्त विशेष वाहन में यात्रा कर रही है। उनका मिशन बनी में उप जिला अस्पताल (एसडीएच) में एक रक्तदान शिविर आयोजित करना है। एकत्र किए गए रक्त दान को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले जाया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि यह बहुमूल्य संसाधन जरूरतमंद रोगियों के लिए उपलब्ध है।
उपायुक्त ने बताया कि इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि रक्तदान मानव शरीर के लिए सुरक्षित और फायदेमंद दोनों है और इसे चिकित्सा संकट में लोगों की सहायता करना एक नागरिक जिम्मेदारी के रूप में वर्णित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।