डीसी कठुआ ने पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को किया सम्मानित
कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ राकेश मिन्हास ने जिला प्रशासन कठुआ द्वारा 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के बैनर तले जिले भर में आयोजित वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया।
औपचारिक अभिनंदन समारोह गुरूवार को उपायुक्त कठुआ के कार्यालय में आयोजित किया गया। विजेताओं के साथ बातचीत करते हुए डीसी ने भाग लेने वाले छात्रों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने स्वच्छता के बारे में अपने विचारों को प्रस्तुत किया और साथ ही स्वच्छता को हमारी सामाजिक नैतिकता का हिस्सा बनाने के लिए अपने रचनात्मक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश फैलाने में छात्रों की बहुत बड़ी भूमिका है क्योंकि वे आम लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने में प्रमुख उत्प्रेरक हैं। गौरतलब है कि स्वच्छता ही सेवा पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ की देखरेख में तहसीलदार मुख्यालय आना जम्वाल के समन्वय में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से 30 स्कूलों ने भाग लिया था। यह कार्यक्रम डीआईसीसी कठुआ मोनिका खोसला की समग्र देखरेख में आयोजित किया गया था, जिसमें टीम के सदस्यों में डीएनओ दीपक कुमार और 15 जेडएनओ शामिल थे। डीसी ने विजेताओं को पुरस्कार चेक और प्रमाण पत्र दिए, जहां एडीसी कठुआ रणजीत सिंह और सीईओ कठुआ पीएल थापा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।