डीसी कठुआ ने आरटीए बैठक में नए रोड परमिट को मंजूरी दी

डीसी कठुआ ने आरटीए बैठक में नए रोड परमिट को मंजूरी दी
WhatsApp Channel Join Now
डीसी कठुआ ने आरटीए बैठक में नए रोड परमिट को मंजूरी दी


कठुआ 07 मई (हि.स.)। कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कठुआ की एक बैठक की अध्यक्षता की और रूट परमिट को मंजूरी देने के अलावा जिले में सार्वजनिक परिवहन से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की।

इस बैठक में आरटीओ जम्मू केवल कृष्ण और अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उपायुक्त जो आरटीए के अध्यक्ष हैं ने अन्य सदस्यों के साथ विभिन्न सड़क परमिटों की मंजूरी के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच की। सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद ऑल जेएंडके कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के तहत टैक्सी कैब के 13 आवेदन, चार पहिया ऑटो के 27 आवेदन, मिनी बस के तीन नए आवेदन के अलावा परमिट नवीनीकरण के तीन आवेदनों को मंजूरी दी गई। समिति ने आरटीए की अगली बैठक तक दो मिनी बस रूट परमिट के लिए दो आवेदन भी स्थगित कर दिए। डीसी ने यातायात विभाग को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा उचित यातायात नियमन बनाए रखने का भी निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story