गणतंत्र दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल
कठुआ 23 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन कठुआ ने जिले में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को सुव्यवस्थित करने के लिए मंगलवार को डीसी कार्यालय में उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम की सुचारू मेजबानी के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ को उपयुक्त सौंदर्य स्वरूप दिया जाएगा, जहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सेना, पुलिस, वन विभाग और स्कूलों कॉलेजों के छात्रों की 40 से अधिक टुकड़ियों की भव्य मार्च पास्ट में भाग लेंगे। राष्ट्रीय दिवस उत्सव की शुरुआत करने के लिए राष्ट्रीय दिवस के तड़के जिला सूचना केंद्र कठुआ के सौजन्य से जिले भर में चिन्हित स्थानों पर शहनाई वादन गूंजेगा। उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करने के लिए व्यापक निर्देश जारी किए जिसमें सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाएं, जलपान, पुरस्कार वितरण, सड़क निकासी, फायर टेंडर तैनाती शामिल हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी को दिन के लिए एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्वय और आयोजन के लिए विशेष निर्देश प्राप्त हुए। भव्य उत्सव की तैयारी के लिए 24 जनवरी 2024 को फुल ड्रेस रिहर्सल निर्धारित है। ध्वज संहिता और अन्य प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देते हुए उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज के औपचारिक फहराने के संबंध में विशिष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया। इस बैठक में एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल, एडीसी कठुआ रणजीत सिंह, आरटीओ कठुआ सुनील कुमार, जीएम डीआईसी प्रेम सिंह चिब और विभिन्न लाइन विभागों के प्रतिनिधियों सहित उच्च रैंक के अधिकारियों ने भाग लिया, जो एक निर्बाध और यादगार 75वें गणतंत्र दिवस 2024 समारोह को सुनिश्चित करने पर केंद्रित था।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।