डीसी कठुआ ने बैक टू विलेज-5 कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक
कठुआ 07 नवंबर (हि.स.)। जिला विकास आयुक्त कठुआ राकेश मिन्हास ने जिले में 08 से 10 नवंबर तक आयोजित होने वाले बैक टू विलेज -5 को लागू करने के लिए कठुआ प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की।
बैठक में बताया गया कि यह कार्यक्रम 8 से 10 नवंबर 2023 तक दो चरणों में 257 पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। 08-09 नवंबर तक आयोजित होने वाले चरण- एक के तहत ब्लॉक मांडली (10), नगरोटा गुज्जरू की (17), डिंगा अंब (09), बरनोटी (31), मढ़हीन (22), हीरानगर (14), नगरी (12), कठुआ (18) और कीरियां गंडयाल (17), कुल 150 पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार बैक टू विलेज -5 के चरण-दो के तहत 09-10 नवंबर तक ब्लॉक बनी (17), बसोहली (08), भूंड (10), महानपुर (15), धार महानपुर (06), बिलावर (14), लोहाई मल्हार (09), बग्गन (07), डुग्गैन (09) और डुग्गन (12), कुल 157 पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए डीसी ने उन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जो विजिटिंग अधिकारी द्वारा अपनी यात्रा के दौरान की जानी हैं। उन्होंने जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों से विजिटिंग अधिकारियों की अध्यक्षता में होने वाली विशेष ग्राम सभाओं की कार्यवाही के दौरान सभी संबंधित विभागों का उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा नामित अधिकारियों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें अधिकारियों को गांवों के दौरे के दौरान उनकी भूमिका और उनके कर्तव्यों के नामकरण से परिचित कराया गया था।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।