आयुक्त सचिव सूचना एवं आईटी प्रेरणा पुरी ने सार्वजनिक दरबार की अध्यक्षता की
कठुआ, 29 दिसंबर (हि.स.)। आयुक्त सचिव, सूचना और आईटी, प्रेरणा पुरी ने डीसी कार्यालय परिसर में एक सार्वजनिक दरबार की अध्यक्षता की। जिसमें जनमानस ने उनके सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और उनके निवारण में हस्तक्षेप की मांग की।
डिजिटल फुटप्रिंट को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रेरणा पुरी ने बताया कि सरकार डिजिटल हस्तक्षेपों के माध्यम से सार्वजनिक सेवा वितरण की सुविधा के लिए कई उपायों पर विचार कर रही है, जैसे घर बैठे सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन-14471 शुरू करना, इसके अलावा डीसी कार्यालय में आने वाली जनता के लिए जिला मुख्यालयों पर सीएससी कियोस्क स्थापित करना भी शामिल है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित उठाए गए और संबंधित मांगों के ज्ञापन सौंपे। इसके अलावा, कठुआ रेलवे स्टेशन का नाम कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता कैप्टन सुनील चौधरी के नाम पर रखने सहित अपने मुद्दे और मांगें प्रस्तुत कीं। प्रेरणा पुरी ने संबंधित विभागों के साथ बातचीत करते हुए जनता के मुद्दों को हल करने के लिए समयबद्ध निवारण तंत्र अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य प्रमुख क्षेत्रों पर प्रशासन के फोकस को रेखांकित करते हुए, गांवों में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए यूटी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। आयुक्त सचिव ने डीसी कठुआ को शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के दायरे पर काम करने का निर्देश दिया क्योंकि कठुआ जम्मू और कश्मीर के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है और यूटी के बारे में एक उदार प्रभाव देता है। इस अवसर पर उपायुक्त राकेश मिन्हास, एसएसपी शिवदीप सिंह जम्वाल, एडीडीसी अंकुर महाजन, बीडीसी चेयरपर्सन कठुआ, बीडीसी चेयरपर्सन मढ़हीन, बीडीसी चेयरपर्सन बरनोटी, डीडीसी सदस्य नगरी, डीडीसी सदस्य धार महानपुर सहित विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।