चुनावी बॉन्ड को लेकर कठुआ में कांग्रेस का केंद्र सरकार और एसबीआई के खिलाफ हल्ला बोल

चुनावी बॉन्ड को लेकर कठुआ में कांग्रेस का केंद्र सरकार और एसबीआई के खिलाफ हल्ला बोल
WhatsApp Channel Join Now
चुनावी बॉन्ड को लेकर कठुआ में कांग्रेस का केंद्र सरकार और एसबीआई के खिलाफ हल्ला बोल


कठुआ 07 मार्च (हि.स.)। चुनावी बॉन्ड को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में भाजपा और एसबीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार अपने संदिग्ध लेनदेन को छुपाने और चुनावी बॉन्ड से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नाकाम बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक का गलत उपयोग कर रही है।

गुरूवार को कांग्रेस पार्टी कठुआ इकाई ने कठुआ के शहीदी चौक के समीप भारतीय स्टेट बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेता रॉबिन शर्मा, नरेंद्र खजुरिया, अरूण मेहता, विशु अंडोत्रा, बोधराज, परमजीत सिंह पम्मा, रविंद्रपाल, चक्षु मेहरा सहित अन्य ने कहा कि केंद्र सरकार अपने संदिग्ध लेनदेन को छुपाने और चुनावी बॉन्ड से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नाकाम बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक का इस्तेमाल कर रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा चुनावी बॉन्ड योजना की इकलौती सबसे बड़ी लावार्थी है वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से बेचैन हो चुकी है। गौरतलब हो कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एसबीआई को 6 मार्च तक निर्वाचन आयोग को विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। कांग्रेस सुप्रीमो खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि मोदी सरकार चुनावी बॉन्ड के माध्यम से अपने संदिग्ध लेनदेन को छुपाने के लिए हमारे देश के सबसे बड़े बैंक का ढाल के रूप में उपयोग कर रही है। एसबीआई को 6 मार्च तक विवरण प्रस्तुत करने को कहा था लेकिन भाजपा चाहती है कि इसे लोकसभा चुनाव के बाद किया जाए।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story