उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह ने नामांकन पत्र भरा

उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह ने नामांकन पत्र भरा
WhatsApp Channel Join Now
उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह ने नामांकन पत्र भरा


कठुआ 27 मार्च (हि.स.)। बुधवार को उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह ने हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ जिला सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ जम्मू कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी सहित भारत गठबंधन से विभिन्न पार्टियों के नेता मौजूद रहे।

नामांकन पत्र भरने के बाद हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ रामलीला मैदान में पहुंचे जहां पर उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उससे पहले कठुआ के मुख्य कालीबडी चौक पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हुए। यहां पर उन्होंने चौधरी लाल सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद परशुराम चौक से चौधरी लाल सिंह को उनके समर्थकों ने कंधे पर बिठाकर करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर रामलीला मैदान कठुआ में पहुंचाया। जहां पर हजारों की तादाद में पहले से ही लोग इकट्ठा थे। गौरतलब हो कि हाल ही में चौधरी लाल सिंह ने नई दिल्ली में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, भरत सिंह सोलंकी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी सहित वरिष्ट नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा था। चौधरी लाल सिंह साल 2004 और 2009 में उधमपुर से जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे, साल 2014 में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था। इसके बाद भाजपा में शामिल हुए और भाजपा में वह मंत्री भी रहे, बाद में उन्होंने भाजपा छोड़ खुद की डोगरा स्वाभिमान संगठन नमक पार्टी बनाई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story