अनु डोगरा के आकस्मिक निधन से कठुआ शहर में शोक

अनु डोगरा के आकस्मिक निधन से कठुआ शहर में शोक
WhatsApp Channel Join Now
अनु डोगरा के आकस्मिक निधन से कठुआ शहर में शोक


अनु डोगरा के आकस्मिक निधन से कठुआ शहर में शोक


कठुआ 01 मई (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज डोगरा की धर्मपत्नी अनु डोगरा का बुधवार को निधन हो गया। अनु डोगरा के आकस्मिक निधन से कठुआ शहर शोक में डूबा हुआ है।

गौरतलब हो कि अनु डोगरा पिछले कुछ माह से बीमार चल रही थी और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जारी था। इलाज के दौरान ही उन्होंने वहीं पर अपनी अंतिम सांस ली। वही विभिन्न संगठनों ने शिक्षाविद, समाजसेवी एवं कांग्रेस की नेत्री अनु डोगरा के निधन को लेकर शोक जताया है। अनु डोगरा एक बहुत ही सहानुभूतिशील और सशक्त महिला थीं, जिन्होंने समुदाय की जरूरतों को अपने से पहले रखा। उन्होंने कठुआ में महिला अधिकारों और शिक्षा के परिदृश्य को बदलने में मदद की। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story