कृषि विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ समापन

कृषि विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now
कृषि विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ समापन


कठुआ 07 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ के कार्यालय परिसर में कृषि विकास पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन दूसरे दिन भी 150 से अधिक किसानों और कृषि उद्यमियों की भागीदारी के साथ बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।

दूसरे दिन उद्घाटन भाषण के साथ मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने सम्मेलन में किसानों का स्वागत किया और उनसे उत्साहपूर्वक भाग लेने और कृषि विभाग कठुआ और कृषि विज्ञान केंद्र कठुआ के विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने की अपील की। मुरारी डिगरा जिला कृषि अधिकारी (विस्तार) कठुआ ने कृषक समुदाय का सम्मेलन में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये आयोजन तकनीकी विशेषज्ञों, क्षेत्र के पदाधिकारियों और कृषक समुदाय के बीच अधिक बातचीत के साथ कृषक समुदाय के बीच तकनीकी विशेषज्ञता विकसित करने में मदद करते हैं। इससे उच्च आय स्रोत उत्पन्न करने वाली बेहतर कृषि पद्धतियों को विकसित करने में मदद मिलेगी।

डॉ विशाल शर्मा वैज्ञानिक केवीके और डॉ अनामिका जामवाल वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भी सम्मेलन में उपस्थित किसानों के बीच अपनी विशेषज्ञता पर विचार-विमर्श किया। अनिल कुमार सहायक मृदा रसायनज्ञ मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कठुआ, देविंदर सिंह विश्लेषणात्मक सहायक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कठुआ, सुरिंदर शर्मा जेएईओ, कुशल जसरोटिया एईए ने भी बातचीत की और मृदा नमूनाकरण, जैविक खेती, विदेशी सब्जी खेती, आधुनिक कृषि तकनीकों से संबंधित तकनीकी विशेषज्ञता पर विचार-विमर्श किया। राज सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ (जिला स्तर) कठुआ ने सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों, किसानों, कृषि-उद्यमियों और तकनीकी विशेषज्ञों और अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन का समापन किया। गौरतलब है कि कृषि विकास पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन बीते कल रघुनंदन सिंह उपाध्यक्ष डीडीसी कठुआ, राम सवाक निदेशक कृषि जम्मू ने मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता के साथ किया था।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story