हम विकास के साथ हैं लेकिन हमारे पसीने का उचित मुआवजा भी दिया जाए- तारिगामी
कठुआ, 24 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को कठुआ में सेंटर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन की एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता माकपा नेता माेहम्मद यूसूफ तारिगामी ने की।
इस बैठक में एक्सप्रेसवे में काम कर रहे श्रमिकों को आ रही समस्याओं संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अपने संबोधन में तरगामी ने कहा कि हम देश का और जम्मू कश्मीर का विकास देखना चाहते हैं लेकिन उसके साथ-साथ हमारे पसीने का भी उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि आज के इस बढ़ते महंगाई के दौर में एक श्रमिक को अपना घर चलना मुश्किल हो चुका है, वह बाजार में जाने से भी डरता है। हमें अपने पसीने का मुआवजा चाहिए जो सरकार ने मुकर्रर किया हुआ है। न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत उसकी रूपरेखा को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का नारा है, सबका साथ सबका विकास, साथ तो हमारे मजदूर भाई दे रहे हैं तभी सड़क परियोजनाएं बन रहे हैं। हमारे संविधान ने हमें जो हक दिए हैं उन्हें कुचला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह देश हमारा है, यह मिट्टी हमारी है, इस पर काम करना हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन अपने परिवारों का पालन पोषण करना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत मजदूरों को वेतन दिया जाए।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।