बेखौफ दौड़ रहे डंपर ने ली मवेशी की जान, गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेखौफ दौड़ रहे डंपर ने ली मवेशी की जान, गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
बेखौफ दौड़ रहे डंपर ने ली मवेशी की जान, गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन


कठुआ, 27 जून (हि.स.)। कठुआ शहर के बीचो-बीच तेज गति से डंपरों का दौड़ना अभी भी जारी है। हालांकि बीते कुछ महीनो में इन डंपरों की वजह से कई लोगों का जान माल का नुकसान भी हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी ओवरलोड डंपर शहर के बीचों बीच तेज गति से होकर निकल रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

ताजा मामला गुरुवार का है जब हटली मोड़-कठुआ सड़क मार्ग पर वी 2 के ठीक सामने डंपर की चपेट में एक मवेशी आ गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं हादसे को देख स्थानीय लोगों ने रोड जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। स्थानीय युवाओं ने कहा कि कठुआ शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में डंपरों का खौफ बढ़ता जा रहा है। डंपरों की चपेट में आने से कई लोगों का जान माल का नुकसान हो चुका है। इससे पहले भी कोटपुन्नू क्षेत्र में बाप बेटे की दर्दनाक मौत हुई थी लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने इस पर कोई भी कड़ा संज्ञान नहीं लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कठुआ शहर में दिनभर भीड़ रहती है और सैकड़ो ओवरलोड डंपर रोजाना शहर के बीचो-बीच होकर गुजरते हैं जिसकी वजह से डंपरों की ब्रेक भी नहीं लगती है और आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन पर जिला प्रशासन ने रोक नहीं लगाई तो आने वाले दिनों में कठुआ शहर में कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड डंपरों का रूट बदला जाए, दिन के समय शहर में बीचों-बीच इन्हें गुजरने की अनुमति न दी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

Share this story