नहर में गिरी कार, कार सवार बीएसएफ का जवान बलिदान, दो घायल

नहर में गिरी कार, कार सवार बीएसएफ का जवान बलिदान, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
नहर में गिरी कार, कार सवार बीएसएफ का जवान बलिदान, दो घायल


कठुआ, 06 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ के राजबाग थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते माता काली मंदिर जसरोटा के समीप एक कार नहर में गिर गई। जिसमें बीएसएफ के तीन जवान सवार थे। जिनमें से एक जवान बलिदान हो गया जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जीएमसी कठुआ में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार राजबाग थाना क्षेत्र के अधीन माता काली मंदिर जसरोटा में बाबा अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में तैनात थे और ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने निवास स्थान पर वापस लौट रहे थे। इसी बीच मंदिर की कुछ ही दूरी पर स्थित नहर के पुल के समीप पहुंचे कि अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधी नहर के बीच जा गिरी। वहीं कुछ स्थानीय लोगों की नजर उनपर पड़ी। देखते ही देखते कार पानी के तेज बहाव के कारण करीब 600 मीटर बह गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने दो जवानों को नहर से बाहर निकाल लिया था जबकि एक जवान कार के भीतर फंसा हुआ था। वही एसएसपी कठुआ स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे और मौक़े का जायज़ा लिया। इसी बीच कठुआ पुलिस ने हेड्रा की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला और तीसरे जवान को कार से निकाला गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई थी। बलिदानी जवान के शव सहित दो घायल जवानों को उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने घायल जवानों को उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी और बलिदानी जवान के शव को शवगृह में स्थांनातरित कर दिया। बलिदानी जवान की पहचान परषोतम सिंह पुत्र स्वर्गीय ध्यान सिंह निवासी सिद्धपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

वहीं स्थानीय निवासी दलजीत सिंह ने बताया कि जसरोटा राजबाग मार्ग पर काली माता मंदिर और महानाल शिव मंदिर है और हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है कि आजतक नहर के पुल के दोनों तरफ़ सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई। उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की है कि नहर के पुल के ऊपर दोनों तरफ़ सुरक्षा दीवार लगायी जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story