सीएओ कठुआ ने धान खरीद केंद्रों का दौरा कर किया निरीक्षण
कठुआ 06 नवंबर (हि.स.)। मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता ने अधिकारियों की टीम के साथ धान खरीद कार्यों और खरीद केंद्रों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने के लिए भजवाल, नगरी, कीढ़ियां, जखबड़ और पल्ली के धान खरीद केंद्रों का दौरा किया।
संजीव राय गुप्ता सीएओ कठुआ ने कहा कि कृषि विभाग कठुआ ने भारतीय खाद्य निगम के सहयोग से किसानों द्वारा उनकी पसंद के निकटतम खरीद केंद्र पर धान की खरीद को आसान बनाने के लिए जिले में 11 खरीद केंद्र खोले हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का हित सर्वोच्च है और कृषि विभाग कठुआ द्वारा इसकी रक्षा की जाएगी। खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी से बचने के लिए धान खरीद केंद्रों पर खरीदे गए धान की जल्द से जल्द सफाई भी की जाती है। धान की खरीद केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है, अर्थात सामान्य धान किस्म के लिए 2183 रुपये और ग्रेड “ए“ किस्म के लिए 2203 रुपये और खरीदे गए धान की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है।
जिले के किसानों द्वारा अब तक 40231.5 क्विंटल सामान्य धान तथा 21028.00 क्विंटल ग्रेड “ए” धान उपार्जन केन्द्रों पर बेचा जा चुका है जिसके फलस्वरूप भारतीय खाद्य निगम द्वारा क्रय किया गया है। अपने दौरे के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ ने धान खरीद केंद्रों के अधिकारियों को किसानों के साथ सहयोग करने और कृषक समुदाय को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और किसानों के बीच एक सेतु का काम करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि एपीएफडब्ल्यूडी कठुआ और एफसीआई ने जिला कठुआ के भजवाल, कीरियां, नगरी, जखबड़-पडियारी, पल्ली, कुंडे चक, मुकंदपुर, धन्नी-बख्ता, मढ़हीन, छन्न अरोरियन और डुंगारा में 11 धान खरीद केंद्र संचालित किए हैं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।