स्कूटी-बस टक्कर में स्कूटी चालक की मौत, गुस्साए लोगों ने बस के शिशे तोड़े

स्कूटी-बस टक्कर में स्कूटी चालक की मौत, गुस्साए लोगों ने बस के शिशे तोड़े
WhatsApp Channel Join Now
स्कूटी-बस टक्कर में स्कूटी चालक की मौत, गुस्साए लोगों ने बस के शिशे तोड़े


कठुआ 18 नवंबर (हि.स.)। कठुआ शहर के बीचों-बीच निकलने वाले कॉलेज रोड पर स्थित शर्मा अल्ट्रासाउंड के ठीक सामने एक स्कूटी और बस की टक्कर हो गई। जिसके बाद स्कूटी चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

शनिवार को कठुआ शहर के मुख्य कॉलेज रोड़ पर स्थित शर्मा अल्ट्रासाउंड के ठीक सामने जम्मू-कठुआ सुपरफास्ट बस नंबर जेके02बीएफ-7381 जोकि कालीबड़ी से शहर की तरफ आ रही थी, ठीक उसी दिशा की और एक बिना नंबर की स्कूटी जा रही थी जिसपर एक युवक सवार था। इसी बीच स्कूटी और बस की आपस में टक्कर हो गई और स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक लाश सड़क के बीचों-बीच पड़ी रही। और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बस के शिशे तोड़ दिए। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे जीएमसी कठुआ के शवगृह में स्थानांतरित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है मात्र 50 मीटर की दूरी पर एसएसपी कार्यालय हैं लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस आधे घंटे के बाद पहुंच रही है। मृतक की पहचान जफर अली उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड़ नंबर 11 कठुआ के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Share this story