बीएसपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
कठुआ 02 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से शनिवार को जिला कठुआ में कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील मजोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह के दौरान बहुजन समाज पार्टी के जम्मू कश्मीर के कोऑर्डिनेटर पूर्व सांसद राजाराम मुख्य तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा के चित्र पर फूल मलाऐं अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता संयोजक गुरबख्श गौरव, महासचिव शशि भूषण थापा, जिला विकास परिषद सदस्य नगरी संदीप मजोत्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार राजा सिंह, जिला प्रधान रमन कुमार, तारा चंद, चमन लाल तथा डॉक्टर श्यामलाल सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर बसपा के जम्मू कश्मीर कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद राजा राम ने कहा कि बसपा के पूर्व राज्य प्रधान स्वर्गीय सोमराज मजोत्रा ने जम्मू कश्मीर में बसपा को मजबूत करने के लिए काफी काम किया और आज भी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष होते हुए ही पार्टी ने अलग-अलग चुनाव में जीत हासिल की और हमेशा ही उन्होंने पार्टी के एक ईमानदार तथा सच्चे सिपाही के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि हमें आज भी उनके दिखाएं मार्ग पर चलकर काम करने की जरूरत है।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा सभी चुनाव के लिए तैयार रहती है और पार्टी की तरफ से चुनाव को देखते हुए पिछले कई महीनो से जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को बसपा के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की तरफ से जल्द उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की जाएगी। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के राज्य प्रधान दर्शन राणा कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा ही आम लोगों के हित की बात की है और हमेशा करती रहेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह पार्टी को जमीनी सतह पर मजबूत करने के लिए अभी से ही अपना बेहतर तरीके के साथ योगदान दे। इस मौके पर सरदार राजा सिंह तथा चमन लाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और पूर्व अध्यक्ष को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।