मुट्ठी जगीर में ब्राह्मण सभा की नई कमेटी गठित

मुट्ठी जगीर में ब्राह्मण सभा की नई कमेटी गठित
WhatsApp Channel Join Now
मुट्ठी जगीर में ब्राह्मण सभा की नई कमेटी गठित


कठुआ 06 मई (हि.स.)। श्री ब्राह्मण सभा कठुआ की ओर से गाँववार समितियां गठन करने का सिलसिला जारी है। हालाँकि भगवान श्री परशुराम जयंती पर्व जारी है उसी के चलते ब्राह्मण सभा कठुआ में श्रीमद्भागवत सप्ताह का भी आयोजन भी जारी है। उसके बावजूद भी श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के सदस्यों की ओर से समितियों का गठन किया जा रहा है।

इसी क्रम में कठुआ शहर के आस पास के कस्बों में इकाइयों का गठन किया जा रहा है। चीफ आर्गेनाइजर सुरेंद्र मेहता के नेतृत्व में कठुआ के समीप गांव मुट्ठी जगीर में ब्राह्मण सभा की नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें बाबूराम शर्मा को ब्राह्मण सभा मुट्ठी जगीर का अध्यक्ष चुना गया है। अशोक कुमार, अजय शर्मा, साहिल शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया जबकि प्रदीप शर्मा को सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया। इसी प्रकार कुलदीप कुमार को कैशियर, जसवंत राज, बोध राज, बिजय शर्मा, जिया लाल, संदीप कुमार, बाबूराम, सुनील, सुभाष शर्मा, अभिनव, रामदास को कमेटी का सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया। गठित की गई नई कमेटी के पदाधिकारियों का हार पहनाकर जिला ब्राह्मण सभा द्वारा सम्मानित किया गया और उम्मीद जतायी के नई कमेटी ब्राह्मण सभा को मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इसी के साथ साथ आगामी 10 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती कठुआ शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के लिए सभी गाँव वासियों को निमंत्रण भी दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story