कठुआ पुलिस ने 5 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करावाया

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ पुलिस ने 5 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करावाया


कठुआ 04 नवंबर (हि.स.)।एसएसपी शिवदीप सिंह जमवाल की देखरेख में गोजातीय तस्करी में शामिल तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत राजबाग पुलिस ने पांच मवेशियों को तस्करों से मुक्त करवाया।

जानकारी के अनुसार राजबाग थाना के अधीन पड़ती मढ़हीन पुलिस चौकी प्रभारी ज्योति चौधरी ने अपनी टीम के साथ सूचना के आधार पर अपने अधिकार क्षेत्र सांझी मोड़ पर नाका लगाकर एक टाटा मोबाइल वाहन नंबर जेके 02बीजी- 5373 को जांच के लिए रोका। लेकिन वाहन चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से पांच मवेशी बरामद किए। जिसपर पुलिस थाना राजबाग में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story