भाजपा ने तीन राज्यों में जीत का भगवा परचम लहराया, कठुआ में जीत का जश्न, बाजे ढोल- नगाड़े, बांटी मिठाइयां
कठुआ 03 दिसंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने तीन राज्यों में जीत का भगवा परचम लहराया है, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव परिणाम के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। वहीं कठुआ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजार मुखर्जी चौक पर एकत्रित होकर अतिशबाजी की और ढोल की थाप पर खूब थिरके।
चार राज्यों में जैसे ही रुझानों में बीजेपी आगे चल रही थी तभी से ही कठुआ में जश्न का माहौल बन गया और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए और जैसे ही तीन राज्यों में भाजपा की जीत की घोषणा हुई तो अतिशबाजी और ढोल की थाप पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी थिरकते नजर आए और एक दूसरे को मिठाइयां बांटी गई। भाजपा की जीत से उत्साहित भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा ही लोगों की पहचान है और रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं से देश के हर वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है, जिसका तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत जीत का ही नतीजा है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि भाजपा का नारा सबका साथ सबका विश्वास, सबका साथ सबका विकास नारा सफल हुआ है और आगामी विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में भाजपा ही सरकार बनाएगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल महाजन, डीडीसी उपाध्यक्ष कठुआ रघुनंदन सिंह बबलू, वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ डोगरा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।