उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के विरोध में कठुआ में भाजपा का प्रदर्शन, कांग्रस का फूंका पुतला
कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कठुआ के शहीदी चौक में कांग्रेस का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
गुरूवार को भाजपा जिला कठुआ अध्यक्ष गोपाल महाजन की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह का उपराष्ट्रपति का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की नकल की और उनका समर्थन कांग्रेस के राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने किया, जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहा यह सिर्फ उपराष्ट्रपति का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता इस मिमिक्री के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ डोगरा ने कहा कि कांग्रेस तीन राज्यों में हुई हार से तिलमिला गई है और वो अब लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करने का काम कर रही है। अन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति का मज़ाक बनाकर संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश मेहता, जिला उपाध्यक्ष तिलक राज, भगत हिन्दू रेखा, जिला प्रवक्ता रविंद्र सलाथिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनमोहन पंगोत्रा, महामंत्री मंयक मंगोत्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शिंगार सिंह, एससी मोर्चा अध्यक्ष देवराज, वरिष्ठ नेता धर्मबीर सिंह जसरोटिया, मंडल महामंत्री संजय जसरोटिया, मंडल महामंत्री संजय शर्मा, ललिता कंगला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।