भाजपा ने कठुआ में वाल राइटिंग अभियान का किया आगाज

भाजपा ने कठुआ में वाल राइटिंग अभियान का किया आगाज
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने कठुआ में वाल राइटिंग अभियान का किया आगाज


कठुआ 15 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मोदी सरकार के नारे के ऊपर पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल की तस्वीर बनाकर अपनी पार्टी के वाल राइटिंग अभियान की शुरुआत की।

इसी क्रम में कठुआ में भी भाजपा युवा नेता अक्षय भारती की अध्यक्षता में वाल राइटिंग अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी चुनाव चिन्ह कमल की तस्वीर दीवारों पर बनाकर लोगों से आगामी चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने की अपील की। युवा नेता अक्षय भारती ने लोगों से नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। अक्षय भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का और तीव्र गति से विकास हो यह हमारा प्रयास है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोग एक स्थिर और समावेशी सरकार चुनेंगे और मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और विकास के भाजपा के संकल्प को साकार करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर प्रचार सचिव सुरेंद्र मोहन, विस्तारक परमजीत दुबे, मयंक, पार्थ मेहता सहित बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story