चुनाव से पहले भाजपा ने शुरू किया चंदा अभियान, जारी किया क्यूआर कोड

चुनाव से पहले भाजपा ने शुरू किया चंदा अभियान, जारी किया क्यूआर कोड
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव से पहले भाजपा ने शुरू किया चंदा अभियान, जारी किया क्यूआर कोड


कठुआ 12 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी फंड के रूप में ₹5 से लेकर ₹2000 तक अपनी क्षमता अनुसार चंदा देने का आग्रह किया है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कठुआ कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन ने की और उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष असीम गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, संगठन महामंत्री विशाल परिहर, जिला महामंत्री राजेश मेहता, रविंद्र शर्मा, अक्षय भारती मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस को नमो ऐप के माध्यम से बीजेपी के डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि डोनेशन देकर विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में आम जनता योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नगद चंदा ना दे जिसके चलते भाजपा की ओर से एक क्यूआर कोड जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता अनुसार पांच रूपेए से लेकर दो हजार तक की धनराशि कोई भी व्यक्ति क्यूआर कोड के माध्यम से भाजपा को दान दे सकता है। गौरतलब हो कि इस अभियान के शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी डोनेशन देकर अपनी रसीदों को एक्स पर पोस्ट किया था।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story