महिलाओं के मंगल सूत्र पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की तरह खतरे में- अभिजीत जसरोटिया
कठुआ 24 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अभिजीत जसरोटिया ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्हें दलित और ओबीसी विरोधी कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मंगल सूत्र और सोना पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की तरह खतरे में हैं, क्योंकि कांग्रेस उन्हें छीनने और धर्म के आधार पर बांटने की योजना बना रही है।
बुधवार को भाजपा कार्यालय कठुआ में अभिजीत जसरोटिया प्रवक्ता बीजेपी की अध्यक्षता में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोंधित करते हुए जसरोटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित और ओबीसी विरोधी है। जिस तरह से उन्होंने देश के कानून का पालन करने वाले नागरिकों से संसाधन छीनने और इसे धर्म के आधार पर वितरित करने की घोषणा की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो नागरिक कानून का पालन करते हैं और हम दो और हमारे दो के नारे में विश्वास करते हैं, उन्हें अपने संसाधनों और संपत्तियों को उन लोगों के साथ क्यों साझा करना चाहिए जिनके 12 बच्चे हैं, जोकि अन्याय है। अभिजीत जसरोटिया ने कहा कि आज महिलाओं के मंगल सूत्र और सोना पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की तरह खतरे में हैं क्योंकि कांग्रेस उन्हें छीनने और धर्म के आधार पर बांटने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश को धर्म के आधार पर बांटने के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक और बंटवारा होने की संभावना है। जिसे लेकर अभिजीत जसरोटिया ने कठुआ के रहने वालों को सावधानी बरतने का संदेश दिया। इस अवससर पर रविंद्र सलाथिया, जगदीप सिंह, विकास उपाध्याय, हरबंस सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।