चुनाव दृष्टिकोण से सबसे अहम रोल संगठन के कार्यकर्ताओं का होता है-जसरोटिया

चुनाव दृष्टिकोण से सबसे अहम रोल संगठन के कार्यकर्ताओं का होता है-जसरोटिया
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव दृष्टिकोण से सबसे अहम रोल संगठन के कार्यकर्ताओं का होता है-जसरोटिया


कठुआ 12 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र प्रमुखों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने विभिन्न पदाधिकारियों को आगामी चुनाव को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में काम करने का आग्रह किया। जसरोटिया ने बताया कि कठुआ में करीब 50 शक्ति केंद्र के साथ-साथ 129 बूथ हैं। उन्होंने कहा कि यह बैठक संगठन की है और चुनाव की दृष्टिकोण से सबसे अहम रोल संगठन के कार्यकर्ताओं का होता है। इस अवसर पर जसरोटिया ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व से अवगत करवाया और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने क्षेत्र में सक्रिय होने का आह्वान किया। इसी बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि भाजपा सरकारों ने 10 वर्षों के कार्यकाल में जो जनहित के लिए विकास कार्य किए हैं, उन्हें घर-घर तक पहुंचाया जाए और एक बार फिर से मोदी सरकार को लाकर इस देश को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story