अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि


कठुआ, 24 अगस्त (हि.स.)। बीजेपी कठुआ इकाई से दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया के साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

गुरूवार को पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया के साथ कई नेताओं ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने कहा कि अरुण जेटली जी ने पूरी लगन से देश की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में कोई उनकी जगह नहीं ले सकता। जेटली बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे और वे दोस्तों के दोस्त थे जो हमेशा अपनी विशाल विरासत, परिवर्तनकारी दृष्टि और देश भक्ति के लिए याद किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्या सागर, पार्षद रविंद्र सिंह पठानिया, अक्षय भारती, नगरी के पूर्व अध्यक्ष अनिल अंडोत्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Share this story