दर्जनों लोग भाजपा में शामिल
कठुआ 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा की विचारधारा से प्रवाभित होकर अन्य राजनीतिक दलों और आम जनमास का भाजपा में शामिल होना जारी है। रविवार को कठुआ में एक कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
रविवार को कठुआ के भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जगदीप सिंह जग्गा की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेता अभिजीत सिंह जसरोटिया मुख्य रूप से शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए जसरोटिया ने चौधरी लाल सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में लालू का नामो निशान नहीं रहा अब कठुआ में भी लाल पीले नहीं दिखेंगे। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंची मातृशक्ति सहित अन्यों ने भाजपा का दामन थामा। जिनका अभिजीत सिंह जसरोटिया ने हार पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के साथ-साथ अन्य लोगों ने भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनहित नीतियों से प्रभावित होकर इन लोगों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। इससे लोकसभा चुनाव की स्थिति साफ है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी के साथ-साथ कठुआ-उधमपुर से भाजपा के उम्मीदवार डॉ जितेंद्र सिंह हैट्रिक बनाएंगे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।