21 मार्च को भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह भरेंगे नामांकन पत्र
कठुआ 19 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को भाजपा कार्यालय कठुआ लोगेट मोड में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया और डॉ मनयाल ने बताया कि 21 मार्च को डॉ जितेंद्र सिंह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और उसके बाद कठुआ के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उधमपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह 21 मार्च को समर्थकों के साथ हीरानगर से रैली के रूप में कठुआ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे विशाल रैली के साथ रामलीला मैदान में पहुंचकर जनसभा को संबोंधित करेंगे। मनयाल ने बताया कि उधमपुर कठुआ लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पहले चरण में होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जनसभा में पांच जिलों के लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि विकास को देखते हुए पिछले चुनावों के मुकावले 2024 लोकसभा चुनाव में डॉक्टर जितेंद्र सिंह ज्यादा वोटों से जीतेंगे। बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन ने कठुआ वासियों से अपील की है कि 21 मार्च को ज्यादा से ज्यादा लोग रामलीला मैदान में पहुंचकर रैली की शोभा बढ़ाएं।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।