जीडीसी बिलावर ने विश्व सिज़ोफ्रेनिया दिवस पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया
कठुआ 24 मई (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिलावर की आईक्यूएसी और एनएसएस इकाई ने “सामुदायिक दयालुता की शक्ति का जश्न“ विषय के तहत विश्व सिज़ोफ्रेनिया दिवस मनाने के लिए एक नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल जीडीसी बिलावर डॉ. अलका शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने छात्रों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें इस प्रकार की बीमारियों से उबरने में समाज की मदद करने के लिए प्रेरित किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीस छात्रों ने भाग लिया और माननीय न्यायाधीशों, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. नरेश शर्मा और प्रोफेसर सुनीता शर्मा के एक पैनल ने निर्णय दिया। चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा दीक्षा ठाकुर ने प्रथम, सेमेस्टर द्वितीय की छात्रा मयूरी वर्मा ने द्वितीय तथा सेमेस्टर चतुर्थ की छात्रा निशा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर बंसी लाल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीडीसी बिलावर द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर राजकिरण एचओडी भौतिकी और प्रोफेसर कंचन माला एचओडी वाणिज्य भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।