उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एटॉमिक नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन
कठुआ 06 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के गांव दुरंग में एटॉमिक नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।
एटॉमिक नॉर्थ एक अग्रणी आईटी सेवा कंपनी है जिसके कार्यालय भारत, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में हैं और ग्रामीण जम्मू-कश्मीर में इसका विस्तार गांवों की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने कहा कि पहले चरण में एटॉमिक नॉर्थ 100 अधिकारियों के साथ बीपीओ ऑपरेशन शुरू करेगा। इसमें 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीय युवा हैं। अगले चरण में कंपनी 1500 युवाओं को रोजगार प्रदान करने और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक डेटा सेंटर, नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर और सुरक्षा ऑपरेशंस सेंटर का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि एटॉमिक नॉर्थ प्रबंधन को बिलावर और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को कौशल और पुनः कौशल प्रदान करने का सुझाव दिया गया है ताकि स्थानीय प्रतिभाओं का उपयोग किया जा सके और यह उद्यम ग्रामीण परिवर्तन को नई गति दे सके। उपराज्यपाल ने कहा कि एटॉमिक नॉर्थ का उद्यम ग्राहक सेवा आज की वैश्वीकृत दुनिया में भौतिक दूरी को कम करेगा और यह अन्य आईटी कंपनियों को जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने के लिए आंतरिक इलाकों में अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।