शासकीय हाई स्कूल देवल में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

शासकीय हाई स्कूल देवल में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
शासकीय हाई स्कूल देवल में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित


कठुआ 23 नवंबर (हि.स.)। शासकीय हाई स्कूल देवल में एनसीसी इकाई द्वारा एनसीसी अधिकारी मुल्ख राज शर्मा की देखरेख में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त बिलावर विनय खोसला मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न बचाव कार्यों जैसे समानांतर रस्सी, कुर्सी की गांठ, सीढ़ी के माध्यम से स्ट्रेचर और अग्निशमन आदि पर लाइव प्रदर्शन किया। एडीसी बिलावर ने अपने संबोधन में एनसीसी इकाई के प्रयासों की सराहना की। जिन्होंने आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के बारे में आम जनता, विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक किया। जीएचएसएस के प्रिंसिपल पल्लन मोहिंदर सिंह सम्मानित अतिथि थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी छात्रों को सामान्य उद्देश्य के लिए मिलकर काम करने का अवसर प्रदान करता है। मौके पर प्रधानाध्यापिका योग माया ने भी संबोधित किया। वहीं स्वयंसेवकों, अन्य छात्रों और स्कूल के कुछ स्टाफ सदस्यों को भी विभिन्न तकनीकों जैसे प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन और भूकंप संचालन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story